श्यामपुकुर की घटना: दो बच्चों संग महिला ने खुद को लगायी आग
कोलकाता. उत्तर कोलकाता के श्यामपुकुर थाना क्षेत्र स्थित नवकृष्णा स्ट्रीट में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ जलकर मर गयी. मृतकों की पहचान श्वेता मिश्रा (40), उसकी बेटी साथी मिश्रा (2) और बेटा अोंकार मिश्रा (10 महीना) के रूप में हुई है. तीनों को गंभीर अवस्था में आरजीकर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया […]
कोलकाता. उत्तर कोलकाता के श्यामपुकुर थाना क्षेत्र स्थित नवकृष्णा स्ट्रीट में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ जलकर मर गयी. मृतकों की पहचान श्वेता मिश्रा (40), उसकी बेटी साथी मिश्रा (2) और बेटा अोंकार मिश्रा (10 महीना) के रूप में हुई है. तीनों को गंभीर अवस्था में आरजीकर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां श्वेता की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
उसकी मौत के कुछ घंटों बाद दोनों बच्चों ने भी दम तोड़ दिया. श्वेता बिहार के आरा जिले की रहने वाली थी. धुआं निकलता देख आस-पड़ोस के लोगों को शुरुआत में लगा कि कमरे में आग लगी है. उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी. खबर पाकर दमकलकर्मी और श्यामपुकुर थाना की पुलिस वहां पहुंची.