मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

कोलकाता़: इलाज में लापरवाही की वजह से रोगी की मौत का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने बीएनबोस अस्पताल में जमकर हंगामा किया़ यह घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब हुई़ मृतक का नाम विश्वनाथ सामंत (28) बताया गया है़ घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस व रैफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 7:30 AM
कोलकाता़: इलाज में लापरवाही की वजह से रोगी की मौत का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने बीएनबोस अस्पताल में जमकर हंगामा किया़ यह घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब हुई़ मृतक का नाम विश्वनाथ सामंत (28) बताया गया है़ घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस व रैफ की तैनाती की गयी, तब जाकर मामला शांत हुआ़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़ मृतक के परिजनाें ने अस्पताल के अधीक्षक के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करायी है़ .

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरकपुर 24 नंबर वार्ड के शब्दबनिक कॉलोनी निवासी विश्वनाथ को गत 25 मार्च को अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण बीएनबोस अस्पताल में भर्ती कराया गया था़ मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च को उसका आॅपरेशन होने की बात थी़ तबतक उसका स्वास्थ्य ठीक था़ गुरुवार सुबह उसके परिजनों को फोन कर अस्पताल में मिलने को बुलाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने पर सुनने को मिला की उसकी तबीयत काफी खराब हो गयी है़.

उसे तत्काल काेलकात रेफर करना होगा़ डॉक्टर की बात पर उसे गंभीर अवस्था में कोलकाता के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने विश्वनाथ को मृत घोषित कर दिया़ वहां से लौटने के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में विश्वनाथ के शव को लेकर विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़

Next Article

Exit mobile version