सनसनी: गैंगरेप के बाद हत्या का अनुमान दस वर्षीय बच्ची का नग्न शव बरामद, शिकायत दर्ज
मालदा: एक दस वर्षीय बच्ची का नग्न शव बरामद हुआ है. नाबालिग का शव एक बन रहे मार्के कम्लेक्स से बरामद होने के बाद यहां खलबली मच गयी.उसका शव फंदे से लटकता पाया गया. पुलिस का अनुमान है कि दुष्कर्म के बाद नाबालिगा की हत्य कर दी गयी है. हांलाकि नाबालिगा के दादा ने खुदीराम […]
मालदा: एक दस वर्षीय बच्ची का नग्न शव बरामद हुआ है. नाबालिग का शव एक बन रहे मार्के कम्लेक्स से बरामद होने के बाद यहां खलबली मच गयी.उसका शव फंदे से लटकता पाया गया. पुलिस का अनुमान है कि दुष्कर्म के बाद नाबालिगा की हत्य कर दी गयी है. हांलाकि नाबालिगा के दादा ने खुदीराम हरिजन ने गैंगरेप के बाद हत्या की शिकायत रतुआ थाने में दर्ज करायी है.यह घटना सामसी ग्राम पंचायत के अधीन रतनपुर हाट इलाके में बन रहे मार्केट कम्पलेक्स में घटी है.पुलिस सूत्रों ने मृतका का नाम कुसुम हरिजन बताया है. पुलिस का कहना है कि वह अपने दादा के साथ ही रहती थी.उसके माता-पिता हरिश्चंद्रपुर थाना के दौलतनगर गांव में रहते हैं.
उनकी तीन बेटियां हैं जिसमें कुसुम सबसे छोटी थी.माता और पिता दोनों ही मजदूरी करते हैं. कुसुम बचपन से ही अपने दादा के पास रहती थी.मंगलवार को वह अचानक लापता हो गयी थी.बुधवार शाम को सामसी पुलिस फांड़ी में उसके लापता होने की शिकायत भी दर्ज करायी गयी.शुक्रवार सुबह बन रहे उस मार्केब कंम्पलेक्स से काफी बदबू आ रही थी. उसके बाद स्थानीय लोग उसके अंदर गए. वहीं फंदे से लटकता उस नाबालिग का नग्न शव बरामद किया गया. इसकी सूचना तत्काल ही पुलिस को दी गयी.रतुआ थाना पुलिस के साथ ही मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे. वहां खून से सनी मिट्टी भी पायी गयी है.पुलिस ने बताया है कि मौके से शराब की कई खाली बोतलें भी बरामद की गयी है.शव को ग्रील से लटका पाया गया.स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि इस मार्केट कम्पलेक्स का निर्माण स्थानीय एक क्लब की ओर से हो रहा है.
अभी यहां काम बंद है.पास में ही क्लब भी है.यहां हमेशा ही बदमाशों का अड्डा जमता है.मृतका के एक परिजन तथा स्थनीय निवासी पिंटू हरिजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां हर दिन ही जुआरी और शराबी जमा होते हैं.असमाजिक तत्वों ने ही इस जघन्य घटना को अंजाम दिया है.
मृतका के दादा खुदीराम हरिजन ने बताया कि मंगलवार शाम को कुसुम पास ही दुकान गयी थी. उसके बाद घर वापस नहीं लौटी.आज उसका शव बरामद हुआ. उसके साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गयी है.आसपास के असमाजिक तत्व हर दिन यहां जमावड़ा लगाते हैं. उनलोगों ने ही इस कुकृत्य को अंजाम दिया है.इधर पुलिस ने क्लब के पदाधिकारियों के साथ पूछताछ की है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.