मेयर का करीबी बता ठगे 9.5 लाख
किस्तों में चेक व नकदी में 9.5 लाख रुपये देने के बावजूद माफ नहीं हुआ टैक्स दिये गये रुपये वापस मांगने पर गोली मार देने की मिली धमकी पीड़ित महिला ने बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी का करीबी बता कर एक महिला से 28 लाख रुपये […]
किस्तों में चेक व नकदी में 9.5 लाख रुपये देने के बावजूद माफ नहीं हुआ टैक्स
दिये गये रुपये वापस मांगने पर गोली मार देने की मिली धमकी
पीड़ित महिला ने बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी का करीबी बता कर एक महिला से 28 लाख रुपये के प्रोपर्टी टैक्स को कम करने के बदले किस्तों में 9.5 लाख रुपये ठग लेने का मामला सामने आया है. घटना बेनियापुकुर इलाके के सैय्यद अमीर अली एवेन्यू की है.
पीड़ित महिला का नाम ज्योति दे (39) है. रुपये देने के बावजूद जब टैक्स कम नहीं हुआ, तो उसने दिये गये रुपये वापस मांगे. पीड़िता का आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर उसे गोली मार देने की धमकी मिलने लगी. बाध्य होकर उसने तीन लोगों के खिलाफ बेनियापुकुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कोलकाता नगर निगम में उसका 28 लाख रुपये प्रोपर्टी टैक्स बकाया है. इस टैक्स को कम कराने के सिलसिले में मेरी मुलाकात अप्रैल 2016 में विमल सिंह वैद्य नामक एक व्यक्ति से हुई थी. उसने तरुण बनर्जी और सौमित्र दास नामक दो लोगों से उसकी मुलाकात करायी. विमल ने कहा कि दोनों कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के काफी करीबी हैं.
इसके कारण अगर 9.5 लाख रुपये वह दे, तो दोनों उसका प्रोपर्टी टैक्स माफ करा देंगे. यह जानने के बाद उसने विमल सिंह वैद्य को किस्तों में चेक व नकदी में 9.5 लाख रुपये भुगतान कर दिये. इस बीच तरुण बनर्जी तीन मार्च को उसके घर में आये और बकाया टैक्स के लिए रुपये जल्द जमा करने को कहा. तभी उसने विमल सिंह वैद्य को फोन कर इसकी जानकारी दी. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद से विमल सिंह ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया. इस बीच 27 व 29 मार्च को तरुण बनर्जी ने फिर से उसे रुपये जमा करने को कहा. तब उसे आभास हुआ कि विमल सिंह वैद्य ने उससे रुपये लेकर आगे इस रुपये को नहीं पहुंचाया है.
उसने फिर से विमल सिंह को फोन किया, जिसके बाद किसी एक अज्ञात नंबर से उसके पास फोन आया और दोबारा फोन करने पर गोली मार देने की धमकी दी. इसके बाद उसने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.