गोदाम में लगी आग बचायी गयी महिला

सुकिया स्ट्रीट की घटना कोलकाता. मध्य कोलकाता की सुकिया स्ट्रीट में एक गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना रविवार सुबह लगभग 11 बजे की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस इमारत के नीचले हिस्से में एक गोदाम था, जिसमें कुछ गारमेंट रखे हुए थे. दोपहर उसी के अंदर से धुआं निकलते देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 8:21 AM
सुकिया स्ट्रीट की घटना
कोलकाता. मध्य कोलकाता की सुकिया स्ट्रीट में एक गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना रविवार सुबह लगभग 11 बजे की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस इमारत के नीचले हिस्से में एक गोदाम था, जिसमें कुछ गारमेंट रखे हुए थे. दोपहर उसी के अंदर से धुआं निकलते देखा गया. दमकल विभाग को इसकी खबर मिलने पर दो इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गये. आग की भयावहता के कारण तीन और इंजनों को मौके पर भेजा गया. खबर पाकर स्थानीय पुलिस भी वहां पहुंची और लोगों को सुरक्षित वहां से हटा दिया. दमकलकर्मियों ने बताया कि गोदाम में सिंथेटिक कपड़ा मौजूद होने के कारण आग फैल गयी.
इस इमारत के ऊपरी हिस्से में कुछ लोग रहते हैं.इसके कारण वे सभी दहशत के कारण इमारत से नीचे उतर कर सुरक्षित बाहर आ गये, लेकिन जवा देवी (55) नामक एक महिला अंदर फंस गयी थी. दमकलकर्मियों ने काफी कोशिश के बाद उन्हें भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दमकलकर्मियों का आरोप है कि आग लगने के बाद शुरुआत में स्थानीय लोगों द्वारा उसे खुद बुझाने की कोशिश की गयी. इसके कारण आग कम होने के बजाय और भी फैलती चली गयी. इसके बाद दमकलकर्मियों को इसकी खबर दी गयी. तीन घंटे के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. गोदाम में आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग में गोदाम के अंदर का अधिकतर सामान नष्ट हो गया है.

Next Article

Exit mobile version