Advertisement
हथियार दिखा कर व्यापारी के दफ्तर में लूट
जोड़ाबागान इलाके के आधे साद्धे घाट रोड की घटना पीड़ित व्यापारी ने जोड़ाबागान थाने में दर्ज करायी शिकायत हथियार लेकर तेल कंपनी के दफ्तर में आये चार बदमाश कोलकाता : धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर तीन से चार बदमाशों का गिरोह तेल कंपनी के दफ्तर में घुसकर व्यापारी से लूटपाट कर […]
जोड़ाबागान इलाके के आधे साद्धे घाट रोड की घटना
पीड़ित व्यापारी ने जोड़ाबागान थाने में दर्ज करायी शिकायत
हथियार लेकर तेल कंपनी के दफ्तर में आये चार बदमाश
कोलकाता : धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर तीन से चार बदमाशों का गिरोह तेल कंपनी के दफ्तर में घुसकर व्यापारी से लूटपाट कर फरार हो गये. घटना जोड़ाबागान इलाके के आधे साद्धे घाट रोड की है. पीड़ित का नाम शत्रुघ्न सिंह (44) है. वह मटियाबुर्ज के रहनेवाले हैं. इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत जोड़ाबागान थाने में दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक उन्होंने शिकायत में पुलिस को बताया कि जोड़ाबागान इलाके में उनकी तेल कंपनी का दफ्तर है. सोमवार दोपहर को करीब दो से 2.15 बजे के बीच धारदार हथियार के साथ तीन से चार बदमाश उनके दफ्तर में घुस आये.
बदमाशों ने घुसते ही लूटपाट शुरू कर दी. लेकिन उस समय दफ्तर में रुपये नहीं होने के कारण वे उनका पर्स, मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा कंपनी के एक अन्य व्यक्ति का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये. जब वे फरार हुए, तो शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा करने की काफी कोशिश हुई. लेकिन बदमाश आगे जाकर लोगों की भीड़ में घुस गये. पुलिस के मुताबिक व्यापारी की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इस घटना में किस गिरोह का हाथ है. इसका पता लगाया जा रहा है. वहीं, दिनदहाड़े इस तरह की लूटपाट की घटना के बाद से इलाके के अन्य व्यापारी भी अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement