रिवॉल्वर दिखा दोस्त की पत्नी से करता रहा दुष्कर्म
कोलकाता. रिवॉल्वर दिखा कर गोली मारने की धमकी देकर दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. छह महीने तक बार-बार शोषित होने के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत करया महिला थाने में दर्ज करायी. शिकायत में पीड़िता ने करया महिला थाने की पुलिस को बताया कि वह कोलकाता लेदर काॅम्प्लेक्स […]
कोलकाता. रिवॉल्वर दिखा कर गोली मारने की धमकी देकर दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. छह महीने तक बार-बार शोषित होने के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत करया महिला थाने में दर्ज करायी. शिकायत में पीड़िता ने करया महिला थाने की पुलिस को बताया कि वह कोलकाता लेदर काॅम्प्लेक्स थाना अंतर्गत तारातल्ला कैपासाइड इलाके की रहनेवाली है. छह महीने पहले एक पार्टी के दौरान उसके पति के जरिये उसकी मुलाकात बाबू लाल मंडल नामक एक व्यक्ति से हुई थी.
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद से कई बार बाबू लाल मंडल ने उसके घर से बाहर इलाके में आवाजाही के दौरान उससे संपर्क किया. उससे फोन नंबर लेकर उससे दोस्ती की कोशिश की. उसने हर बार उसके प्रस्ताव को नकार दिया. इसके बाद एक दिन बाबूलाल मंडल ने उसे रास्ते में रोका और रिवॉल्वर दिखा कर जान से मारने की धमकी दी. उसने कहा कि उसकी बातें नहीं मानने पर वह उसके पति को जान से मार देगा. यह सुन कर वह दहशत में आ गयी.
इसके बाद बाबूलाल मंडल उसे विभिन्न जगहों पर बुला कर उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि प्रत्येक बार दुष्कर्म करने के दौरान वह रिवॉल्वर साथ में रखता और उसका साथ नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देता. लगातार छह महीने तक उसके दहशत में वह शोषित होती रही. अंत में हिम्मत करके उसने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराने का मन बनाया. उसने कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स थाने के पुलिसकर्मियों की सलाह पर शिकायत करया महिला थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. इलाके से वह फरार है.