मालदा : संतान नहीं होने पर जलाया

मालदा: शादी के दो वर्षों बाद भी संतान नहीं होने पर विवाहिता को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश करने का आरोप पति और ससुरालवालों पर लगा है. मंगलवार की रात यह घटना पुकुरिया थाना अंतर्गत पलाशवना गांव में घटी. काफी गंभीर हालत में पीड़िता सुफिया बीबी (25) को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 9:07 AM
मालदा: शादी के दो वर्षों बाद भी संतान नहीं होने पर विवाहिता को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश करने का आरोप पति और ससुरालवालों पर लगा है. मंगलवार की रात यह घटना पुकुरिया थाना अंतर्गत पलाशवना गांव में घटी. काफी गंभीर हालत में पीड़िता सुफिया बीबी (25) को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक सुफिया बीबी 80 प्रतिशत जल चुकी है. उसकी स्थिति काफी नाजुक है. इस घटना को लेकर सुफिया के मायकेवालों ने दामाद और उसके परिवार के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो वर्ष पहले रतुआ थाना अंतर्गत बाहाराल गांव निवासी अब्दुल बशीर ने अपनी बेटी का निकाह हाट व्यवसायी काजल शेख के साथ कराया था. सुफिया के पिता का आरोप है कि निकाह के एक वर्ष बाद संतान नहीं होने की वजह से सुफिया के साथ उसके ससुरालवालों ने अत्याचार करना शुरू कर दिया. निकाह के समय लड़के को दहेज भी दिया. पिछले एक वर्ष से ससुरालवाले उसपर कहर बरपा रहे थे. भूखे रखना, मारपीट के साथ मानसिक अत्याचार भी करते थे. मंगलवार की रात सुफिया के पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी.

पुलिस को दिये बयान में पीड़िता सुफिया ने बताया कि मंगलवार की रात पति काजल शेख, ससुर तामिजुद्दीन शेख, सास सेतारा बीबी उसे जबरन रसोई में ले गये और केरोसिन तेल डालकर शरीर में आग लगा दी और कमरा बंद कर दिया. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने उसे निकाल कर मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. पुकुरिया थाने की पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी इलाके से फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version