पत्नी व बेटी को चलती ट्रेन से फेंका
हुगली. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों ने घायल मां और बेटी को सिंगूर ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया. घायलों की पहचान सोनी रजक (25) और सोनिया रजक (2) के रूप में हुई है. यह घटना हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड शाखा […]
हुगली. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों ने घायल मां और बेटी को सिंगूर ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया. घायलों की पहचान सोनी रजक (25) और सोनिया रजक (2) के रूप में हुई है. यह घटना हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड शाखा के बांकेपुर-मिर्जापुर स्टेशन के बीच हुई.
जानकारी के अनुसार, सोनी बिहार के हाजीपुर की रहनेवाली है. पांच साल पहले उसकी शादी डानकुनी थाना क्षेत्र स्थित अरविंद नगर निवासी विजय रजक से हुई. विजय वाहन चालक है. आरोप है कि बेटी के जन्म के बाद से ही वह पत्नी से खफा रहता था. घटना के बाद से आरोपी फरार है.