छेड़खानी के आरोप में असिस्टेंट बैंक मैनेजर गिरफ्तार
कोलकाता: मध्य कोलकाता के एक सरकारी बैंक की मैनेजर से छेड़खानी करने के आरोप में हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने उसी ब्रांच के असिस्टेंट मैनेजर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शांतिमय दत्ता है. मंगलवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने सुनवाई के दौरान उसे छह दिनों के […]
कोलकाता: मध्य कोलकाता के एक सरकारी बैंक की मैनेजर से छेड़खानी करने के आरोप में हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने उसी ब्रांच के असिस्टेंट मैनेजर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शांतिमय दत्ता है.
मंगलवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने सुनवाई के दौरान उसे छह दिनों के लिए जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला आरएन मुखर्जी रोड में एक सरकारी बैंक की मैनेजर है. शिकायत में उन्होंने बताया कि शांतिमय दत्ता उनके साथ सोमवार शाम को छेड़खानी कर रहा था. उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गयी.
इसके बाद उसने इसकी शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तार असिस्टेंट मैनेजर के परिवार की तरफ से उन्हें फंसाने का आरोप लगाया गया है. परिवार की तरफ से दावा किया गया कि यह झूठा आरोप लगने के बाद से शांतिमय दत्ता ने आठ बजे आत्महत्या की कोशिश की है.