ममता का सिर कलम करने पर इनाम का एलान करने का मामला संसद में उठा

undefinedundefined कोलकाता/अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित बयान दिया है, जिससे हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, योगेश वार्ष्णेय नामक भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता ने ऐलान किया है कि जो भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 12:25 PM

undefinedundefined

कोलकाता/अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित बयान दिया है, जिससे हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, योगेश वार्ष्णेय नामक भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता ने ऐलान किया है कि जो भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर काटकर लायेगा, उसे 11 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

उधर, अलीगढ़ के एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने मीडिया से कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की शिकायत के बाद उक्त युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. संसद में भी आज यह मामला उठा. तृणमूल कांग्रेस के सौगात राय ने लोकसभा में कहा कि उक्त युवक का निर्वाचित मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ यह बयान निंदनीय है. वहीं, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने भी कहा है कि यह बयान अनुचित है और सरकार की ओर से इस मामले में स्पष्ट संदेश जाना चाहिए.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, योगेश वार्ष्णेय ने कहा है कि ममता बनर्जी में इंसानियत नहीं झलकती है. उनके अंदर हैवानियत समा चुकी है, इसलिए इस प्रकार के हैवान का धरती पर रहना जरूरी नहीं है. ताकि इंसानों को सुरक्षा मिल सके, ऐसे हैवानों से मुक्ति मिल सके. हनुमान जयंती के मौके पर वीरभूम जिले में लोगों की भीड़ ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रशासन ने लाठीचार्ज के आदेश दिए थे. इसी के बाद यह विवादित बयान सामने आया.

विहिप ने की धर्मसभा, ममता सरकार पर हमला, अयोध्या मसले पर कहा राम मंदिर बनाने के लिए बने कानून

योगेश वार्ष्णेय ने कहा कि ममता बनर्जी का जो भी सिर काटकर लाएगा, मैं उसे 11 लाख का इनाम दूंगा. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी न सरस्वती पूजा होने देती हैं और न ही रामनवमी के मौके पर मेला लगाने देती हैं. हनुमान जयंती के मौके पर लोगों पर लाठीचार्ज हुआ और उन्हें बुरी तरह पिटवाया गया. वह मुसलमानों को खुश करने के लिए इफ्तार पार्टी देती हैं. पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले की सूरी पुलिस ने रविवार को हनुमान जयंती के आयोजकों से कह दिया था कि वे उन्हें मंगलवार को किसी रैली और मीटिंग की इजाजत नहीं देंगे. इसके बाद आयोजकों ने पुलिस को भरोसा दिलाने की कोशिश की थी कि जुलूस में कोई भी हथियार लेकर नहीं आएगा, लेकिन पुलिस फैसले को बदलने को तैयार नहीं हुई. पुलिस की इजाजत के बिना ही भीड़ रैली निकालने पहुंची.

इस मामले पर पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह इस प्रकार के बयान की निंदा करते हैं. वह इससे सहमत नहीं हैं. ममता जी की तुष्टिकरण की नीति को लेकर नाराजगी हो सकती है, लेकिन हिंसा का समर्थन नहीं किया जा सकता.

हनुमान जयंती पर ममता ने दी बधाई, कहा जय बजरंगबली

वहीं, पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने इस बयान की निंदा करते हुए विवादित बयान देनेवाले भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version