14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांसबेड़ियां में चार उपद्रवी गिरफ्तार

हुगली. बांसबेड़िया में हनुमान जयंती की जुलूस पर बम फेंकने और हंगामा फैलाने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह जानकारी आज जिला पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किये गये हैं. पुलिस इस घटना को […]

हुगली. बांसबेड़िया में हनुमान जयंती की जुलूस पर बम फेंकने और हंगामा फैलाने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह जानकारी आज जिला पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किये गये हैं. पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है. ज्ञात हो कि मंगलवार को हनुमान जयंती महोत्सव के दौरान बांसबेड़िया में एक विशाल जुलूस निकाली गया था.
हनुमान जयंती का जुलूस शांतिपूर्ण निबटने के बाद बदमाशों ने बमबाजी कर बांसबेड़िया को अशांत कर दिया. बमबाजी और मारपीट की घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं. इनमें से छह लोगों को चुचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल में दाखिल कराया गया.

जिला पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन मौके पर पहुंचे. देर रात तक तनाव की स्थिति रही. कई जगहों पर पुलिस को सख्ती से निपटना पड़ा. मिल गेट बाजार में कई दुकानों में तोड़फोड़ भी हुई. सब्जी बाजार, इक्साइज क्लब, गांधी कॉलोनी, इस्लाम पाड़ा में बम चले. इलाके में तनाव के मद्देनजर पुलिस की गश्त बुधवार को भी जारी रही और 144 धारा लागू रही. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.
गौरतलब है कि हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय दो क्लबों के तत्वावधान में बांसबेड़िया के कलबाजार इलाके के हनुमान मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. भारी संख्या में हनुमान भक्तों ने हिस्सा लिया. इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी. यह विशाल शोभायात्रा कलबाजार से होते हुए लालबहादुर शास्त्री मार्ग से गुजरते हुए शिवपुर मोड़, जूट मिल मोड़, झुलनिया मोड़ होते हुए फिर हनुमान मंदिर में जाकर संपन्न हुई. इस दौरान रैली में शामिल युवाओं, बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं में भारी जोश था. इलाका जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा था. राज्य सरकार की पाबंदी के बाबजूद इस जुलूस में शामिल लोगों ने हाथ में हथियार थाम रखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें