कोलकाता : भाजपा ने आज दावा किया कि मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित लेखिका महाश्वेता देवी ने अपनी दत्तक पुत्री के लिए उत्तरी बंगाल में लोकसभा की एक सीट के लिए टिकट देने को कहा, जबकि लेखिका ने ऐसा कोई अनुरोध करने से इंकार किया.
पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने दावा किया, ‘‘ आज महाश्वेता देवी ने मुझसे बात की और अनुरोध किया कि क्या भाजपा उनकी दत्तक पुत्री अंजली ओराव को उत्तरी बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे सकती है. मैंने उनसे कहा कि हम पहले ही नामों की सूची दिल्ली भेज चुके हैं.’’ संपर्क किए जाने पर महाश्वेता देवी ने कहा, ‘‘ वह ऐसा दावा क्यों कर रहे हैं, वही बता सकते हैं. मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है.’’