आरोपी युवक गिरफ्तार

कोलकाता/गया: फेसबुक पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के आरोप में गया के एक युवक निशांत कुमार को कोलकाता की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. युवक के पिता रामाश्रय राय आरएमएस में कर्मचारी हैं व सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत पीएनटी कॉलोनी में रह रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 8:30 AM
कोलकाता/गया: फेसबुक पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के आरोप में गया के एक युवक निशांत कुमार को कोलकाता की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. युवक के पिता रामाश्रय राय आरएमएस में कर्मचारी हैं व सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत पीएनटी कॉलोनी में रह रहे हैं.

युवक के बारे में बताया गया कि वह मगध विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर का विद्यार्थी भी है. इस बारे में सिविल लाइंस थानाध्यक्ष हरि ओझा ने बताया कि सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ गलत टिप्पणी के आरोप में निशांत पर कोलकाता में मामला दर्ज किया गया है व इसी के आलोक में कोलकाता से आयी पुलिस द्वारा निशांत को गिरफ्तार किया गया है. अब निशांत को कोलकाता की पुलिस अपने साथ ले जायेगी.

Next Article

Exit mobile version