फूलबागान : महिला के गले से चेन छीन भागे बदमाश
कोलकाता. फूलबागान इलाके में एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर बदमाश फरार हो गये. घटना फूलबागान इलाके के जोगोद्यान रामकृष्ण मिशन के पास की है. पीड़ित महिला का नाम सुजाता विश्वास (52) है. वह शीतला तल्ला लेन की रहनेवाली है. इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत फूलबागान थाने में दर्ज […]
कोलकाता. फूलबागान इलाके में एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर बदमाश फरार हो गये. घटना फूलबागान इलाके के जोगोद्यान रामकृष्ण मिशन के पास की है. पीड़ित महिला का नाम सुजाता विश्वास (52) है. वह शीतला तल्ला लेन की रहनेवाली है. इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत फूलबागान थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि वह जोगोद्यान रामकृष्ण मिशन के पास से जा रही थी. अचानक पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आकर उसके पास रुके.
उनमें से एक युवक ने उनके गले से 30 ग्राम सोने की चेन छीन ली और दोनों फरार हो गये. जब तक वह कुछ समझ सकती, तब तक दोनों वहां से भाग चुके थे. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआइआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
हालांकि इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. ज्ञात हो कि एक दिन पहले अलीपुर इलाके के नेशनल लाइब्रेरी के पास भी बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाशों ने इकबालपुर की रहनेवाली एक महिला के गले से 17 ग्राम की सोने की चेन छीन कर फरार हो गये थे. उस मामले में भी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.