मुस्लिम समाज हुआ एकजुट, जतायी आपत्ति, काला बैज लगाकर सिलीगुड़ी में जुलूस, कब्र से खोपड़ी और अस्थियां गायब होने से उबाल
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) के अलावा और भी विभिन्न इलाकों के कब्रिस्तानों से अचानक गायब हो रहे नर कंकाल खोपड़ी और अस्थियां के मद्देनजर शुक्रवार को मुस्लिम समाज एकजुट हुआ. आस्था के नाम पर कब्र खोदकर खोपड़ी और अस्थियां गायब करने के इस खेल पर सभी ने आपत्ति जतायी. साथ ही इस […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) के अलावा और भी विभिन्न इलाकों के कब्रिस्तानों से अचानक गायब हो रहे नर कंकाल खोपड़ी और अस्थियां के मद्देनजर शुक्रवार को मुस्लिम समाज एकजुट हुआ. आस्था के नाम पर कब्र खोदकर खोपड़ी और अस्थियां गायब करने के इस खेल पर सभी ने आपत्ति जतायी. साथ ही इस मामले में शासन-प्रशासन द्वारा कोई कार्रवायी न किये जाने पर लोगों ने शहर के एयरव्यू मोड़ एवं फूलबाड़ी का राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ समय के लिए जाम कर दिया .
सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस को सुरक्षा के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सुरक्षा का खास बंदोबस्त भी करना पड़ा. एयरव्यू मोड़ से लेकर करबला मैदान तक भारी पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी.इसबीच,जुलूस में शामिल कुछ लोगों पर दो पत्रकारों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा है. दोनों पत्रकार तस्वीर ले रहे थे. उसी से कुछ युवक भड़क गए और दोनों की पिटायी कर दी. इस मामले में पत्रकारों ने सिलीगुड़ी थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है.