शराब के लिए मना करने पर होटल मैनेजर पर हमला

सीसीटीवी में कैद हुआ हमला चाकुओं व डंडों से वार कर घायल किया सरदारशहर (चूरू). चूरू के सरदारशहर में एक होटल में 10-12 बदमाशों ने शराब पीने के लिए मना करने पर होटल मैनेजर पर चाकुओं व डंडों से वार कर घायल कर दिया. मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे बीकानेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 7:28 AM
सीसीटीवी में कैद हुआ हमला
चाकुओं व डंडों से वार कर घायल किया
सरदारशहर (चूरू). चूरू के सरदारशहर में एक होटल में 10-12 बदमाशों ने शराब पीने के लिए मना करने पर होटल मैनेजर पर चाकुओं व डंडों से वार कर घायल कर दिया. मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया है.
रतनगढ़ रोड पर आरके होटल में बीतीरात को कुछ युवक आये. युवकों ने शराब मांगी जिस पर होटल मैनेजर भानीराम ने मना कर दिया. भानीराम ने कहा कि यहां शराब पीना मना है.
यह होटल केवल रुकने और भोजन करने के लिए है. इस बात से खफा होकर युवक चले गये. कुछ समय बाद वे लौटकर आये. उनके पास चाकू और लाठियां थीं जिससे मैनेजर पर वार कर दिये. इस पर होटल के कर्मचारियों ने बदमाशों के रोका लेकिन उनके पास हथियार होने के कारण वे पीछे हट गये. होटल के कर्मचारियों ने मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तथा अपने खबरियों के जरिए पता कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शेष आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. होटल मालिक रामकरण पुत्र मुकनाराम जाट ने इस संबंध में रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में कहा, आरोपी 10-12 थे और मैनेजर के साथ मारपीट कर 40 हजार रुपये भी लूट कर ले गये हैं.
मैनेजर की हालत नाजुक होने पर किया बीकानेर रेफर : भानीराम के सीने पर चाकू के जख्म तथा पीठ पर लाठियों की चोट के कारण बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने लूट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि प्रकरण में शंकर जाट, रणधीर जाट, विक्रम नाई व विकास जांगिड़ को रात्रि में ही गिरफ्तार कर लिया गया. शेष आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version