रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करायी फरजी परीक्षा, दो गिरफ्तार

आरोपियों में हावड़ा डिवीजन का रेलकर्मी और स्कूल का ग्रुप डी कर्मी शामिल परीक्षार्थियों को फरजी एडमिट कार्ड दिया गया था स्कूल में 15 परीक्षार्थी दे रहे थे परीक्षा कोलकाता. रेलवे में नौकरी दिलाने का नाम कर फरजी रेलवे की परीक्षा का आयोजन करने के आरोप में गोपालनगर थाना की पुलिस ने एक रेलवे कर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 7:39 AM
आरोपियों में हावड़ा डिवीजन का रेलकर्मी और स्कूल का ग्रुप डी कर्मी शामिल
परीक्षार्थियों को फरजी एडमिट कार्ड दिया गया था
स्कूल में 15 परीक्षार्थी दे रहे थे परीक्षा
कोलकाता. रेलवे में नौकरी दिलाने का नाम कर फरजी रेलवे की परीक्षा का आयोजन करने के आरोप में गोपालनगर थाना की पुलिस ने एक रेलवे कर्मी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों में श्रीकृष्णा राय और नाथुराम मजुमदार शामिल हैं. इनमें श्री कृष्णा राय हावड़ा डिवीजन अंतर्गत गदाधर स्टेशन का गेटकीपर है, जबकि नाथुराम मजुमदार बनगांव के गोपालनगर मानिकपुर हाई स्कूल का ग्रुप डी कर्मी है. बताया जाता है कि रेलवे में नौकरी के लिए गोपालनगर के मानिकपुर हाई स्कूल में फरजी परीक्षा का आयोजन किया था. 15 परीक्षार्थी उक्त स्कूल में परीक्षा दे रहे थे. इधर, गोपालनगर थाना की पुलिस और इस्टर्न रेलवे के विजिलेंस विभाग ने सूचना पाकर एक संयुक्त अभियान चलाया. अभियान के दौरान इन 15 परीक्षार्थियों के पास से फरजी एडमिट कार्ड बरामद किये गये.
पुलिस ने जालसाजी मामले में रेलवे के कर्मी श्री कृष्णा राय और फरजी परीक्षा का आयोजन करने में मदद करनेवाले स्कूल के ग्रुप डी कर्मी नाथुराम मजुमदार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि स्कूल की एक पैरा टीचर भरती राय से पुलिस पूछताछ कर रही है. रेलवे के कर्मी श्री कृष्णा राय पर बेरोजगार युवकों को रेलवे में नौकरी दिलाने का नाम जालसाजी करने का आरोप है. इस संबंध में बनगांव के एसडीपीओ अनिल कुमार राय ने बताया कि पुलिस इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि पूर्व रेलवे के चीफ विजिलेंस इंस्पेक्टर सुजय कुमार पाल की शिकायत पर आरोपियों से पूछताछ हो रही है.

Next Article

Exit mobile version