हेयर स्ट्रीट : नकली कागजात बनाकर अकाउंट से निकाले 54 लाख रुपये

कोलकाता : हेयर स्ट्रीट इलाके की एक कंपनी के निदेशक के नाम पर नकली कागजात तैयार कर उसके अकाउंट से 54 लाख रुपये निकाल लेने के आरोप में लालबाजार की बैंक फ्रॉड विभाग की टीम ने बड़तल्ला इलाके के निवासी अभिषेक अग्रवाल नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. अदालत में पेश करने पर उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 7:26 AM
कोलकाता : हेयर स्ट्रीट इलाके की एक कंपनी के निदेशक के नाम पर नकली कागजात तैयार कर उसके अकाउंट से 54 लाख रुपये निकाल लेने के आरोप में लालबाजार की बैंक फ्रॉड विभाग की टीम ने बड़तल्ला इलाके के निवासी अभिषेक अग्रवाल नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है.
अदालत में पेश करने पर उसे 29 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस ने बताया कि राजेश साहा नामक उस कंपनी के निदेशक ने हेयर स्ट्रीट थाने में कंपनी के करेंट अकाउंट से 54 लाख रुपये निकाल लिये जाने की शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उन्होंने बताया कि आरटीजीएस के जरिये ऑनलाइन तरीके से उसके अकाउंट से 54 लाख रुपये निकाल लिये गये. पुलिस ने इसकी जांच शुरू की और काफी गहरायी तक जाकर छानबीन करने के बाद इस मामले में अभिषेक अग्रवाल को गिरफ्तार किया.
उसने बताया कि पहले उसने निदेशक के नाम पर फरजी कागजात बनवाकर खुद राजा साहा बन गया. इसके बाद उनके मोबाइल नंबर को अपने नाम से जारी करवा लिया. इसके बाद ही बैंक मेें दूसरे चेकबुक का आवेदन कर कंपनी के नाम से चेकबुक भी निकलवा लिया. इतना करने के बाद हस्ताक्षर कर ऑनलाइन रुपये निकाल लिये. पुलिस इस घटना में शामिल उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version