भारी मात्रा में कफ शिरप बरामद
सिलीगुड़ी. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने अभियान चलाकर दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में अवैध कफ शिरप बरामद किया है. 41वीं बटालियन के कमांडेंट डीके सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. एसएसबी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पहली घटना खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी में घटी है. यहां एसएसबी […]
यहां एसएसबी ने 199 बोतल अवैध कफ शिरप बरामद किया. इसके अलावा नशे की काफी गोलियां भी बरामद की गई है. आरोप है कि पानीटंकी के चरणजोत इलाके में दो महिलाएं कफ शिरप तथा नशे की दवा की तस्करी में लिप्त थी. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. एसएसबी ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया. दूसरी घटना सिलीगुड़ी के न्यू कोर्ट मोड़ इलाके में हुई है.
यहां एसएसबी ने कस्टम के पीएनआइ विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चलाया. यहां से 99 बोतल कफी शिरप तथा भारी मात्रा में नशे की दवा बरामद की गई. दो युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर कफ शिरप और दवाइयों को लेकर कहीं जा रहे थे. दोनों से पूछताछ की गई. इसके बाद तलाशी के क्रम में कफ शिरप तथा नशे की दवा बरामद की गई. इन दोनों को भी हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.