व्यापारी से डकैती मामले में तीन गिरफ्तार
कोलकाता : पोर्ट इलाके के वेस्टपोर्ट में गत वर्ष सितंबर महीने में एक गार्मेंट्स व्यापारी से 60 हजार रुपये नगदी व चाबियों के गुच्छे के अलावा उसके पास से 10 हजार रुपये लिखा हुआ चेक लेकर गोली चलाते हुए भागने की घटना में लालबाजार के डकैती विभाग की टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया […]
कोलकाता : पोर्ट इलाके के वेस्टपोर्ट में गत वर्ष सितंबर महीने में एक गार्मेंट्स व्यापारी से 60 हजार रुपये नगदी व चाबियों के गुच्छे के अलावा उसके पास से 10 हजार रुपये लिखा हुआ चेक लेकर गोली चलाते हुए भागने की घटना में लालबाजार के डकैती विभाग की टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम मोहम्मद शाहिद (39), मोहम्मद शर्फुद्दीन उर्फ रॉकी (25) और मोहम्मद असलम उर्फ कल्लू (20) बताये गये हैं. पुलिस के मुताबिक पार्क स्ट्रीट इलाके के रिपन स्ट्रीट में इमरान खान नामक एक गार्मेंट्स व्यापारी को घेरकर बदमाशों ने उनके पास मौजूद सब कुछ लूट लिया था.
वारदात के बाद वेस्ट पोर्ट थाने में उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने जांच शुरू की और गुप्त जानकारी के बाद दो बदमाशों को तपसिया इलाके से और एक को हावड़ा से गिरफ्तार कर लिया. तीनों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा. इस वारदात में इस्तेमाल फायर आर्म्स पुलिस को इनके पास से नहीं मिले. इस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश जारी है.