विधाननगर : शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता : शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने के आरोप में विधाननगर उत्तर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उक्त युवती सॉल्टलेक की बार डांसर है. आरोपी का नाम अशीष कुमार अग्रवाल बताया गया है. आरोप है कि न्यूटाउन के एक होटल में ले जाकर उसका यौन शोषण […]
कोलकाता : शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने के आरोप में विधाननगर उत्तर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उक्त युवती सॉल्टलेक की बार डांसर है. आरोपी का नाम अशीष कुमार अग्रवाल बताया गया है. आरोप है कि न्यूटाउन के एक होटल में ले जाकर उसका यौन शोषण किया गया. शादी का झांसा देकर उसका कई बार यौन शोषण किया गया. इससे उसे गर्भ ठहर गया.
युवती ने शादी करने के लिए युवक पर दबाव डालना शुरू कर दिया. इस पर युवक ने शादी करने से मना कर दिया. घटना के बाद उक्त युवती ने 22 अप्रैल को विधाननगर उत्तर थाना में अशीष के विरुद्ध यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी को सोमवार रात बेहला से गिरफ्तार किया.