लाखों के जेवरात व नकदी ले भागे चोर
बकुल बागान लेन की घटना कोलकाता : भवानीपुर इलाके में मंगलवार देर रात एक इमारत के पहले तल्ले के एक कमरे में चोरों के गिरोह ने लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया गया. घटना भवानीपुर इलाके के बकुल बागान लेन की है. फ्लैट के मालिक इंद्रनील चक्रवर्ती (40) ने इसकी शिकायत […]
बकुल बागान लेन की घटना
कोलकाता : भवानीपुर इलाके में मंगलवार देर रात एक इमारत के पहले तल्ले के एक कमरे में चोरों के गिरोह ने लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया गया. घटना भवानीपुर इलाके के बकुल बागान लेन की है.
फ्लैट के मालिक इंद्रनील चक्रवर्ती (40) ने इसकी शिकायत भवानीपुर थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि फ्लैट से 20 हजार रुपये नगदी और तीन लाख रुपये के जेवरात गायब हैं. चोरों के गिरोह ने कैसे इस वारदात को अंजाम दिया, इसका पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना को लेकर इलाके के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.