तीन किशोरियों से यौन उत्पीड़न
कोलकाता : तीन किशोरियों के साथ यौन उत्पीड़न करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. उसका नाम बबलू सरदार बताया गया है. उसे शुक्रवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि बुधवार को स्कूल […]
कोलकाता : तीन किशोरियों के साथ यौन उत्पीड़न करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. उसका नाम बबलू सरदार बताया गया है. उसे शुक्रवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया.
बताया जाता है कि बुधवार को स्कूल छुट्टी होने के बाद तीनों किशोरी एक साथ घर लौट रही थी, बबलू उनके पीछे चल रहा था. एक खाली स्थान पर उसने तीनों को आइसक्रीम खिलाने का प्रस्ताव दिया. मुहल्ले का परिचित होने की वजह से तीनों ने इनकार नहीं किया. बबलू ने तीनों को आइसक्रीम खरीद कर दिया. आरोप है कि उन तीनों को अच्छा कुछ दिखाने का नाम कर एक बागान में ले गया, वहां बबलू ने तीनों से यौन उत्पीड़न किया.
घर पर जाकर किसी को बताने पर उसने उन सभी को मारने की धमकी भी दी. उसने फिर आइसक्रीम खिलाने का लोभ दिया. उन्होंने घर आकर घटना की शिकायत अपने माता-पिता से की. बबलू के विरूद्ध हिंगलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटना की बारे में पता चलने पर वह दूूसरे गांव में जाकर छिप गया. पुलिस ने उसे दूसरे गांव से गिरफ्तार किया.