फर्जी बिल की मदद से ठगे 98 लाख
बेहला से कंपनी का कर्मी अरेस्ट
बेहला से कंपनी का कर्मी अरेस्ट कोलकाता. बहूबाजार इलाके में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने के दौरान फर्जी लेनदेन से जुड़े कागजात बनाकर कंपनी से 98 लाख रुपये हड़पने के आरोप में बहूबाजार थाने की पुलिस ने एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी रमेश यादव को गुरुवार को बेहला स्थित डायमंड हार्बर रोड से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस की तरफ से अदालत में बताया गया कि रमेश यादव बहूबाजार स्थित एक कंपनी का कर्मचारी था. काम के दौरान उसने कंपनी के फर्जी दस्तावेज बनाये, जिसमें जाली रबर स्टांप और अन्य फर्जी लेनदेन से जुड़े कागजात शामिल थे. इन दस्तावेजों की मदद से आरोपी ने कंपनी से 98 लाख रुपये की धोखाधड़ी की और फरार हो गया. इधर, कंपनी की तरफ से इसकी जांच करने पर 98 लाख रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा होने पर इसकी शिकायत बहूबाजार थाने में दर्ज करायी गयी. इसके बाद जांच शुरू कर पुलिस ने रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है