रिसड़ा : डकैती की साजिश रचते पांच गिरफ्तार

हुगली : रिसड़ा थाना की पुलिस ने डकैतों की साजिश रच रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. ये कुख्यात रमेश महतो के शागिर्द बताये जा रहे हैं. सभी हथियारों से लैस थे. कहीं आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे. गुप्त सूचना पाकर रिसड़ा थाना के ओसी प्रबीर दत्ता ने एसआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 8:25 AM
हुगली : रिसड़ा थाना की पुलिस ने डकैतों की साजिश रच रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. ये कुख्यात रमेश महतो के शागिर्द बताये जा रहे हैं. सभी हथियारों से लैस थे. कहीं आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे. गुप्त सूचना पाकर रिसड़ा थाना के ओसी प्रबीर दत्ता ने एसआइ पुलक मंडल, एएसआइ कार्तिक दे समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बंद पड़े जेके स्टील कारखाना इलाके की नाकाबंदी कर सभी को पकड़ लिया. इनके नाम मोहम्मद प्रिंस, सोनू, बिटुल, आमिर खान और दीपक सिंह है.
इनके खिलाफ थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनके पास से एक पाइप गन, एक पिस्टल, पंद्रह राउंड कारतूस बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों को श्रीरामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने तीन आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत एवं दो आरोपियों को 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version