profilePicture

नशे में धुत ग्राहकों को घर पहुंचाने को रखें ड्राइवर

कोलकाता पुलिस ने की 30 प्रमुख बार मालिकों संग बैठक, कहा कोलकाता : शनिवार को कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 30 प्रमुख बार, रेस्तरां और क्लब के मालिकों की अहम बैठक हुई. बैठक में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (1) विनीत गोयल, अतिरिक्त आयुक्त (3) और संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार, प्रत्येक डिवीजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 8:07 AM
an image
कोलकाता पुलिस ने की 30 प्रमुख बार मालिकों संग बैठक, कहा
कोलकाता : शनिवार को कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 30 प्रमुख बार, रेस्तरां और क्लब के मालिकों की अहम बैठक हुई. बैठक में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (1) विनीत गोयल, अतिरिक्त आयुक्त (3) और संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार, प्रत्येक डिवीजन के डीसीपी पद के अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में कोलकाता पुलिस की ओर से बार मालिकों को निर्देश दिया गया है कि अब उन्हें सांस की जांच करनेवाले उपकरण बार परिसर में रखने होंगे. इतना ही नहीं नशे में धुत ग्राहकों को घर पहुंचाने के लिए उन्हें अलग से चालकों की एक टीम तैयार रखनी होगी. यह निर्देश उन बार, रेस्तरां और क्लबों को दिया गया है, जिन्होंने परिसर मध्यरात्रि 12 बजे की बजाय रात्रि दो बजे तक बंद करने की मंजूरी मांगी थी.
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि इन प्रतिष्ठानों में सांस की जांच करनेवाले उपकरण रखने और परिसर से निकलने से पहले शराब में धुत ग्राहक की सांस की जांच करने का इसलिए दिया गया है, ताकि शराब पीकर गाड़ी चलाने व सड़क सुरक्षा की समस्या को रोकने में पुलिस को मदद मिल सके. यदि तय सीमा के अनुरूप वाहन चलाने के लिए कोई ग्राहक अनुपयुक्त पाया जाता है तो उसे घर पहुंचाने के लिए उन प्रतिष्ठानों को चालक मुहैया कराने पड़ेंगे.
बार मालिक ग्राहकों को गंतव्य पहुंचाने के लिए बार मालिकों को ओला, उबेर जैसे निजी ट्रांसपोर्ट आपरेटर्स कंपनियों की मदद भी ले सकते हैं. तमाम निर्देशों का पालन करने के लिए पुलिस की ओर से 15 दिन का समय दिया गया है. ऐसी संभावना है कि निर्दे‍श का पालन नहीं करने पर देर से बार, रेस्तरा व क्लब बंद करने की मंजूरी नहीं दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version