2223 करोड़ की धोखाधड़ी करनेवाला ज्वेलरी हाउस का प्रमोटर गिरफ्तार

नयी दिल्ली : सीबीआई ने भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 25 बैंकों के एक संघ से कथित तौर 2,223 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक ज्वेलरी हाउस के कर्ताधर्ता को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. कोलकाता के श्री गणेश ज्वेलरी के अध्यक्ष नीलेश पारेख को दुबई से मुंबई लौटने पर हवाईअड्डे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 7:41 PM

नयी दिल्ली : सीबीआई ने भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 25 बैंकों के एक संघ से कथित तौर 2,223 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक ज्वेलरी हाउस के कर्ताधर्ता को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. कोलकाता के श्री गणेश ज्वेलरी के अध्यक्ष नीलेश पारेख को दुबई से मुंबई लौटने पर हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया.

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने पारेख के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किया था, जो फरार चल रहा था और सीबीआई की जांच में शामिल नहीं हुआ था. सूत्रों के मुताबिक, पारेख ने बैंकों के संघ से 2,672 करोड़ रुपये का कुल कर्ज लिया था और एसबीआई नीत संघ को उसने 2,223 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version