बैंकों से धोखाधड़ी का मामला: श्री गणेश ज्वेलरी हाउस का मालिक गिरफ्तार
नयी दिल्ली/कोलकाता. सीबीआइ ने 25 बैंकों के एक संघ से कथित तौर पर 2,223 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक ज्वेलरी हाउस के कर्ताधर्ता को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. कोलकाता के श्री गणेश ज्वेलरी हाउस के कर्ताधर्ता नीलेश पारेख को दुबई से मुंबई लौटने पर हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया. […]
नयी दिल्ली/कोलकाता. सीबीआइ ने 25 बैंकों के एक संघ से कथित तौर पर 2,223 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक ज्वेलरी हाउस के कर्ताधर्ता को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. कोलकाता के श्री गणेश ज्वेलरी हाउस के कर्ताधर्ता नीलेश पारेख को दुबई से मुंबई लौटने पर हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआइ के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने पारेख के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किया था.
पारेख ने बैंकों के संघ से 2,672 करोड़ रुपये का कुल कर्ज लिया था और एसबीआइ के नेतृत्ववाले संघ को 2,223 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. एजेंसी ने 12 जुलाई, 2016 को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन वह जांच में कभी शामिल नहीं हुआ.
सीबीआइ प्रवक्ता आर के गौर ने कहा, ‘बैंकों को 2223.13 करोड़ रुपये का कथित नुकसान हुआ. आरोप था कि आरोपी ने पैसों को हेरफेर करके, हांगकांग, सिंगापुर, यूएइ आदि में बनायी गयी मुखौटा कंपनियों को बेइमानी से भेजकर बैंकों के साथ धोखाधड़ी की.’