दामाद ने हमला कर भाई-बहन को किया घायल
मालदा. शराब के नशे में धुत दामाद के अत्याचार से बड़ी बहन को बचाने की कोशिश में भाई भी घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल भाई-बहन का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बुधवार की सुबह यह घटना इंगलिशबाजार थाने की अमृती ग्राम पंचायत के साट्टारी गांव में घटी. घायलों के परिजनों […]
मालदा. शराब के नशे में धुत दामाद के अत्याचार से बड़ी बहन को बचाने की कोशिश में भाई भी घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल भाई-बहन का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बुधवार की सुबह यह घटना इंगलिशबाजार थाने की अमृती ग्राम पंचायत के साट्टारी गांव में घटी. घायलों के परिजनों ने आरोपी दामाद नसीमुल शेख और दो अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेबी बीबी (24) और उसका भाई फिरोज शेख (22) घायल हुए हैं. कुछ साल पहले बेबी की शादी नियामतपुर गांव के निवासी नसीमुल हक के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर नसीमुल अपनी पत्नी पर अत्याचार कर रहा था. इससे क्षुब्ध होकर कुछ दिन पहले ही बेबी साट्टारी स्थिति अपने मायके चली आयी थी.
पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में घायल फिरोज शेख ने बताया कि बुधवार की सुबह दामाद बाबू दो लोगों को साथ लेकर आये. उन लोगों मेरे पिता से कुछ हजार रुपये मांगे. बेबी बीबी इसका विरोध करने लगीं. इसके बाद आरोपियों ने सबके सामने ही बेबी बीबी को लोहे की रॉड से मारना शुरू कर दिया. जब मैंने अपनी बड़ी बहन को बचाने की कोशिश की, तो मुझ पर भी हमला कर मेरा सिर फोड़ दिया. बाद में ग्रामवासियों ने पहुंचकर हमें बचाया. इंगलिशबाजार थाने के आइसी पूर्णेंदु कुंडू ने बताया कि आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.