जानकारी के मुताबिक, बबलू हुसेन मंगलवार को दक्षिण खागड़ा में अपने ससुराल गये थे. वहां शादी का एक कार्यक्रम था. ससुराल से पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से एक ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. खबर पाक धूपगुड़ी थाने की पुलिस और स्थानीय बीडीओ मौके पर पहुंचे. कुछ ही देर में परिवार के लोग भी पहुंच गये. इस बीच अरमान आलम ने दम तोड़ दिया. बबलू को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज, सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. परिवार के लोग रात में ही बबलू को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में लेकर आये, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
दूसरा हादसा मयनागुड़ी इलाके के खागड़ा बाड़ी इलाके में हुआ. बाइक पर सवार होकर दो लोग बऊभात से लौट रहे थे. इसी दौरान पेशाब करने के लिए विष्णुपद राय और संजय राय बाइक से उतरे. तभी पीछे से एक ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया. विष्णुपद राय (28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि संजय राय का इलाज मयनागुड़ी अस्पताल में चल रहा है. विष्णुपद दूसरे राज्य में मजदूरी करता है. अभी शादी में शामिल होने के लिए घर आया हुआ था.