आरोपी दुष्कर्मी ने किया आत्मसमर्पण
सिलीगुड़ी. दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी दुष्कर्मी ने पुलिस के सामने आखिरकार आत्मसमर्पण कर दिया है. भक्तिनगर थाना की पुलिस ने आरोपी को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी और 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी की शिनाख्त सूरज साह […]
सिलीगुड़ी. दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी दुष्कर्मी ने पुलिस के सामने आखिरकार आत्मसमर्पण कर दिया है. भक्तिनगर थाना की पुलिस ने आरोपी को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी और 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी की शिनाख्त सूरज साह के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुष्कर्म की यह वारदात सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के 41 नंबर वार्ड में एक युवती के साथ घटित हुई थी. पीड़िता के मेडिकल जांच में भी इसकी पुष्टि हो चुकी है. आरोपी अबतक फरार था.