सड़क निर्माण में भारी घपला घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप

बालूरघाट: सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर घोटाले का मामला सामने आया है .आरोप है कि घटिया सामग्री का उपयोग कर सरकारी पैसे को दबा लिया गया है. यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंशीहारी थाना अंतर्गत बुनियादपुर की है. यहां नगरपालिका की ओर से सड़क बनाने का काम हो रहा है. लेकिन जिस ठेकेदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 8:29 AM

बालूरघाट: सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर घोटाले का मामला सामने आया है .आरोप है कि घटिया सामग्री का उपयोग कर सरकारी पैसे को दबा लिया गया है. यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंशीहारी थाना अंतर्गत बुनियादपुर की है. यहां नगरपालिका की ओर से सड़क बनाने का काम हो रहा है.

लेकिन जिस ठेकेदार को सड़क निर्माण का काम जिस ठेकेदार को दिया गया है वही इसमें घपला कर रहा है. उसके बाद स्थानीय लोगों ने आज काम बंद करा दिया और एसडीओ से इस मामले की शिकायत की है. एसडीओ ने भी जांच का आदेश दे दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि नगरपालिका ने नौ नंबर वार्ड के मायामारी इलाके में सड़क बनाने के लिए 5 लाख 17 हजार 884 रूपये जारी किये हैं.

सड़क बनाने की जिम्मेदारी सोना इंटरप्राइजेज नामक एक ठेका फर्म को दी गयी है.स्थानीय लोगों का कहना है कि घटिया सामग्री का उपयोग सड़क बनाने में हो रहा है. सड़क बनने के बाद कितने दिनों तक टिकेगी,इसमें संदेह है. इसी कारण निर्माण काम बंद करा दिया गया है. इनलोगों ने पूरे मामले की जांच की मांग की है. गंगारामपुर के एसडीओ देवांजन राय ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलते ही काम को रोक दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.सरकारी काम में गड़बड़ी किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version