मालदा: थाने से चंद कदमों की दूर पर एक होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ इंगलिशबाजार थाने की पुलिस ने किया. छापामारी अभियान में पुलिस ने 15 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में उस होटल का मालिक और मैनेजर भी शामिल है.
पुलिस को शिकायत मिली थी कि मालदा शहर के पॉश इलाके केजे सान्याल रोड पर एनबीएसटीसी के पास एक दोतल्ला होटल में काफी दिनों से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. आरोप है कि सिलीगुड़ी, नेपाल और अन्य इलाकों से कमउम्र की लड़कियां यहां लाकर धंधा चलाया जाता था. होटल में कैबरे डांस की महफिल भी सजती थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार दोपहर को उक्त होटल पर छापा मारा. इस दौरान सात युवतियों और आठ पुरुषों की गिरफ्तारी की गयी. पुलिस ने बताया कि कई कमरों में युवतियां और पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाये गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि होटल मालिक का नाम ताराशंकर सिंह है. उसका घर कृष्णपल्ली इलाके में है. मैनेजर रिंटू पाल भी उसी इलाके का रहनेवाला है. होटल में पीछे की ओर एक गुप्त रास्ता भी पाया गया. इसी रास्ते से रात में युवक-युवतियों का आना-जाना चलता था. होलट में शराब और जुए का अवैध अड्डा भी जमता था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छापामारी के समय होटल में अश्लील नृत्य चल रहा था. कई कमरों में जिस्मफरोशी भी चल रही थी. सभी गिरफ्तार युवक मालदा के विभिन्न इलाकों के हैं और उनकी उम्र 19 से 25 साल के बीच है.