मालदा: अवैध शराब के अड्डे का विरोध करने पर मिली सजा, युवक को पेड़ से बांध कर पीटा

मालदा. अवैध शराब के अड्डे का विरोध करने पर एक युवक को पेड़ से बांध कर घंटों तक उस पर जुल्म किया गया. मारपीट और शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप स्थानीय बदमाशों पर लगा है. शुक्रवार रात यह घटना ओल्ड मालदा थाने की साहापुर ग्राम पंचायत के चरकादेवपुर गांव में घटी. गंभीर रूप से घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 8:04 AM
मालदा. अवैध शराब के अड्डे का विरोध करने पर एक युवक को पेड़ से बांध कर घंटों तक उस पर जुल्म किया गया. मारपीट और शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप स्थानीय बदमाशों पर लगा है. शुक्रवार रात यह घटना ओल्ड मालदा थाने की साहापुर ग्राम पंचायत के चरकादेवपुर गांव में घटी. गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है. पूरी घटना को लेकर इलाके में आक्रोश है. ग्रामवासियों ने पुलिस से बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है.
क्या है घटना : पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल युवक का नाम सिंटू मंडल (28) है. उसके घर के सामने कई दिनों से कुछ शराबी युवक अवैध शराब का अड्डा जमाते थे. सिंटू इसके विरोध में खड़ा हुआ, जो बदमाशों को बुरा लगा. इसके बाद उन लोगों ने सिंटू को पेड़ से बांधकर पीटना शुरू किया. अत्याचार सहते-सहते सिंटू बेहोश हो गया. शायद उसे मरा समझकर बदमाश भाग निकले. इस बीच सिंटू के परिजनों ने गांववालों को इकट्ठा किया. उन लोगों ने सिंटू मंडल को बचाकर उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया. घायल सिंटू मंडल की मां माया मंडल ने बताया कि रोज रात को उनके घर के सामने दीपंकर मंडल और उसका दलबल अवैध शराब का अड्डा जमाता था.
इससे हम लोगों को काफी परेशानी होती थी. मेरे बेटे ने इसका विरोध किया. इसी बात को लेकर बदमाशों ने मेरे बेटे को पेड़ से बांध दिया और पीट-पीट कर उसकी हत्या की कोशिश की. उन्होंने ओल्ड मालदा थाने में दीपंकर और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी हे. लेकिन अभी तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. ओल्ड मालदा थाने के आइसी तपन भट्टाचार्य ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version