लक्जरी टैक्सी के लिए परमिट मिलना फिर शुरू

कोलकाता : परिवहन विभाग ने लक्जरी टैक्सी के लिए परमिट देने की प्रक्रिया फिर से शुरू की है. सूत्रों के अनुसार पहली बार में लगभग दस हजार परमिट दिये जायेंगे. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 21 अगस्त 2015 से सीधे लक्जरी टैक्सी का परमिट देने की प्रक्रिया को नियंत्रित कर दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 8:53 AM
कोलकाता : परिवहन विभाग ने लक्जरी टैक्सी के लिए परमिट देने की प्रक्रिया फिर से शुरू की है. सूत्रों के अनुसार पहली बार में लगभग दस हजार परमिट दिये जायेंगे. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 21 अगस्त 2015 से सीधे लक्जरी टैक्सी का परमिट देने की प्रक्रिया को नियंत्रित कर दिया गया था. उसके बाद जनवरी 2016 से लक्जरी टैक्सी के परमिट के लिए आवेदन लेना भी बंद कर दिया गया था. चूंकि इससे पहले लक्जरी टैक्सी के लिए बड़ी संख्या में परमिट जारी किया गया था, इसलिए इस प्रक्रिया को कुछ हद नियंत्रण में लाया गया.
हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण से यह पता चला है कि एक वर्ष के अंदर लगभग नौ हजार ‌वाणिज्यिक वाहन बंद हो गये हैं. इन वाहनों के रास्ते से हटने का सबसे बड़ा कारण उनका 15 वर्ष से अधिक का होना है. इसलिए जमा पड़े हुए लगभग दस हजार आवेदनों के बीच से परमिट जारी करना आरंभ कर दिया गया है. परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार 21 अगस्त 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक जिन लोगों ने लक्जरी टैक्सी के परमिट के लिए आवेदन किया था, उनके आवेदन की ही जांच कर परमिट जारी करने का काम आरंभ किया गया है.

Next Article

Exit mobile version