इंटाली: गुस्से में पहले दीवार पर सिर दे मारा, फिर गला दबा कर ले ली जान, खाट पर सोने को लेकर विवाद में हत्या

कोलकाता : खाट पर सोने को लेकर विवाद में गुस्से में आकर एक व्यक्ति का कत्ल करने के बाद आरोपी फरार हो गया. घटना इंटाली इलाके के गोप लेन में सोमवार दोपहर में घटी. मृत व्यक्ति का नाम मोहम्मद अनीश (45) है, जबकि हमलावर का नाम बाबू विश्वास (35) है. इस घटना के बाद अनीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 8:02 AM

कोलकाता : खाट पर सोने को लेकर विवाद में गुस्से में आकर एक व्यक्ति का कत्ल करने के बाद आरोपी फरार हो गया. घटना इंटाली इलाके के गोप लेन में सोमवार दोपहर में घटी. मृत व्यक्ति का नाम मोहम्मद अनीश (45) है, जबकि हमलावर का नाम बाबू विश्वास (35) है. इस घटना के बाद अनीश को एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद बाबू इलाके से फरार हो गया था. इंटाली थाने की पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है.

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि इंटाली इलाके के गोप लेन में सोमवार दोपहर लगभग 2.30 बजे फोल्डिंग के खाट पर सोने को लेकर दोनों विवाद हो गया. इस दौरान बाबू को गुस्सा आ गया और उसने अनीश को धक्का देकर उसका सिर दीवार पर पटक दिया. जख्मी हालत में वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद उसने अनिस का गला भी दबाया. यह देख कर आसपास के लोग वहां पहुंचे और गंभीर हालत में अनिस को एनआरएस अस्पताल पहुंचाया.

वहां चिकित्सा के दौरान शाम लगभग सात बजे अनिस की मौत हो गयी. इस घटना के बाद आरोपी बाबू विश्वास इलाके से फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने अनिस के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस घटना के बाद से इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं. पुलिस बाबू को गिरफ्तार करने के लिए आसपास के इलाके में छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version