‘ग्रुप-डी’ परीक्षार्थियों ने एनजेपी व मालदा स्टेशन पर किया उपद्रव
परीक्षा के बाद बिहार- झारखंड लौट रहे थे, यात्रियों पर हमला, ट्रेनों में तोड़फोड़ पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से आयोजित ग्रुप-डी भरती परीक्षा के बाद घर लौट रहे बिहार-झारखंड के परीक्षार्थियों ने न्यू जलपाईगुड़ी और मालदा स्टेशन पर रविवार को जमकर उपद्रव मचाया. स्टेशन व ट्रेनों में तोड़फोड़ की गयी. पटरियों पर आग लगा […]
परीक्षा के बाद बिहार- झारखंड लौट रहे थे, यात्रियों पर हमला, ट्रेनों में तोड़फोड़
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से आयोजित ग्रुप-डी भरती परीक्षा के बाद घर लौट रहे बिहार-झारखंड के परीक्षार्थियों ने न्यू जलपाईगुड़ी और मालदा स्टेशन पर रविवार को जमकर उपद्रव मचाया. स्टेशन व ट्रेनों में तोड़फोड़ की गयी. पटरियों पर आग लगा दी गयी. रेल पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया.
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्टेशन पर, बंगाल सरकार की ग्रुप-डी नियुक्ति परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों ने रविवार सुबह खूब उपद्रव किया. परीक्षार्थी ट्रेनों के जनरल डिब्बों के अलावा एसी व स्लीपर कोचों में जबरन घुसने के लिए हिंसक हो उठे. उन्होंने ट्रेनों में पहले से सवार यात्रियों पर हमला किया और ट्रेनों में तोड़फोड़ भी की. प्लेटफार्म पर बवाल मचाया. रेल पटरी पर आग लगा कर उग्र प्रदर्शन किया. दिल्ली, कोलकाता, दक्षिण, असम की ओर जानेवाली तकरीबन आधा दर्जन ट्रेनों को प्रदर्शनकारी छात्रों ने एनजेपी में ही घंटों रोके रखा. छात्रों के इस उग्र प्रदर्शन से एनजेपी स्टेशन में भगदड़ मच गयी और आम यात्री आतंकित हो उठे. बाद में रेल पुलिस (जीआरपी व आरपीएफ) को मजबूरन प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी भांजनी पड़ी और सभी को खदेड़ा. हालांकि रेल पुलिस ने किसी भी छात्र को गिरफ्तार नहीं किया. रेलवे सूत्रों ने बताया कि ग्रुप-डी की परीक्षा के लिए पूरे बंगाल के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार-झारखंड व अन्य राज्यों से लाखों की तादाद में परीक्षार्थी सिलीगुड़ी आये. शनिवार को हुई परीक्षा के लिए ये परीक्षार्थी शुक्रवार से ही सिलीगुड़ी में डेरा डाले हुए थे. अधिकतर ने होटल-गेस्ट हाउस की जगह एनजेपी व सिलीगुड़ी जंक्शन को ही अपना आशियाना बना रखा था. रात भर प्लेटफार्म, सीढ़ियों पर जहां-तहां लेटे ये लोग अन्य यात्रियों के लिए परेशान पैदा कर रहे थे. सुबह तकरीबन 7.30 बजे दिल्ली जानेवाली 15909 डाउन अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही एनजेपी पहुंची. वैसे ही प्लेटफार्म पर छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा. छात्र एसी, स्लीपर व जनरल कोचों के अलावा इंजन पर भी जबरन चढ़ गये. इतना ही नहीं पहले से सीट आरक्षित करवा रखे यात्रियों को ही सीट से हटने के लिए दबाव देने लेगे. इसे लेकर छात्रों ने यात्रियों के साथ बदसलूकी भी की. एनजेपी की रेल पुलिस के जवानों ने एसी और स्लीपर कोचों से छात्रों को बाहर किया. इसे लेकर छात्र भड़क उठे. ट्रेनों, प्लेटफार्म और रेलवे ट्रेक पर हिंसक प्रदर्शन किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रों ने प्लेटफार्म पर रखे किसी कंपनी के टायरों व यात्रियों के सामानों को रेलवे ट्रेक पर फेंक कर आग लगा दी. एनजेपी स्टेशन पर छात्रों ने तकरीबन तीन घंटे तक खूब बवाल मचाया
. बाद में रेल पुलिस को लाठी भाजने के लिए मजबूर होना पड़ा और प्लेटफार्म व रेलवे ट्रेक से प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ा. रेलवे ट्रेक पर आग बुझाने, बिखरे सामानों को हटाने और रेल परिसेवा सामान्य करने में पुलिस व रेल प्रबंधन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जख्मी यात्रियों का एनजेपी स्टेशन पर ही प्राथमिक उपचार का इंतजाम किया गया. बाद में तकरीबन तीन-चार घंटों से अटकी पड़ी ट्रेनें अपने गंतव्य की ओर रवाना हुईं. एनजेपी रेल स्टेशन के सीपीआरओ नीलांजन देव ने बताया कि छात्रों के इस हिंसक प्रदर्शन के वजह से कई यात्री जख्मी भी हुए. साथ ही रेलवे की संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि छात्रों के घंटों प्रदर्शन के वजह से 15909 डाउन अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा 02262 डाउन कामख्या-सियालदा एसी सुपर फास्ट, 13147 अप उत्तर बंग एक्सप्रेस, 15622 अप आनंद बिहार कामख्या एक्सप्रेस, 13149 अप कंचनकन्या एक्सप्रेस व 12503 अप बेंगलुरू-कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन लेट हुई. श्री देव ने बताया कि एनजेपी में स्थिति अब सामान्य है.
मालदा : यात्रियों से बदसलूकी
मालदा. रविवार की सुबह ट्रेन में चढ़ने को लेकर मालदा टाउन स्टेशन पर भी ग्रुप-डी परीक्षार्थियों ने बवाल किया. हालात पर काबू पाने के लिए आरपीएफ और जीआरपी को कई बार लाठीचार्ज करना पड़ा. इसकी वजह से मालदा स्टेशन पर कुछ घंटों के लिए ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. हंगामा करनेवाले ज्यादातर परीक्षार्थी परीक्षा के बाद अपने घर बिहार, झारखंड लौट रहे थे.
ये छात्र लंबी दूरी की ट्रेनों के आरक्षित डिब्बों में सवार होने लगे. इसी को लेकर हंगामा शुरू हुआ. देखते ही देखते छात्रों और रेलवे पुलिस के बीच टकराव ने उग्र रूप ले लिया. उल्लेखनीय है कि शनिवार को राज्य में ग्रुप-डी कर्मियों की नियुक्ति के लिए परीक्षा थी. अकेले मालदा जिले में परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख 36 हजार 707 थी. इसमें से 40 हजार के करीब परीक्षार्थी बिहार, झारखंड के थे.