विवाहिता से दुष्कर्म के आरोप में तांत्रिक को पीटा
हावड़ा : बच्चे की बीमारी ठीक करने का दावा कर उसकी मां के साथ लगातार दुष्कर्म करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक तांत्रिक की जमकर पिटाई की व उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना जयपुर थाना अंतर्गत सेहागुड़ी इलाके की है. आरोपी तांत्रिक का नाम हाजी शेख अब्दुल कुद्दुस है. पुलिस आरोपी को […]
हावड़ा : बच्चे की बीमारी ठीक करने का दावा कर उसकी मां के साथ लगातार दुष्कर्म करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक तांत्रिक की जमकर पिटाई की व उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना जयपुर थाना अंतर्गत सेहागुड़ी इलाके की है. आरोपी तांत्रिक का नाम हाजी शेख अब्दुल कुद्दुस है.
पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, महिला अपने बच्चे को तांत्रिक के पास इलाज के लिए पहुंची थी. आरोप है कि तांत्रिक ने इलाज के लिए साढ़े चार हजार रुपये लिए व उसे एक ताबिज बनाकर दिया लेकिन बीमारी ठीक नहीं हुई. इसके बाद तांत्रिक ने विवाहिता से कहा कि बच्चे पर प्रेतात्मा का साया है जिसके निवारण के लिए के लिए तांत्रिक ने महिला को शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया. पति व बच्चे की सलामती के लिए महिला तैयार हो गयी. छह महीने तक तांत्रिक ने उसके साथ शारीरिक संपर्क बनाया. शनिवार इस बात की खबर उसके पति को लगी. इसके बादपति व ग्रामीणों ने मिलकर तांत्रिक की जमकर पिटाई की व पुलिस के हवाले कर दिया.