14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस कार्यालय को जलाया

दुर्गापुर : कोकओवेन थाना क्षेत्र के 28 नंबर वार्ड के सागरभंगा गांव में सोमवार की रात असामाजिक तत्त्वों ने तृणमूल पार्टी कार्यालय में आग लगा दी. आग में कार्यालय रखी टेलीविजन के साथ ही चेयर, झंडा एवं जरूरतमंद कागजात जल कर राख हो गये. खबर पाकर घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी दमकल […]

दुर्गापुर : कोकओवेन थाना क्षेत्र के 28 नंबर वार्ड के सागरभंगा गांव में सोमवार की रात असामाजिक तत्त्वों ने तृणमूल पार्टी कार्यालय में आग लगा दी. आग में कार्यालय रखी टेलीविजन के साथ ही चेयर, झंडा एवं जरूरतमंद कागजात जल कर राख हो गये. खबर पाकर घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी दमकल के एक इंजन के साथ पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तृणमूल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तृणमूल नेता नारायण मंडल और विनोद धीवर ने भाजपा और माकपा पर आरोप लगाते हुये कहा िक पार्टी कार्यालय में भाजपा और माकपा समर्थित समाज कंटकों ने आग लगायी है.

सोमवार की रात ग्यारह बजे के बाद वे सभी पार्टी कार्यालय से िनकले. उस वक्त सब कुछ समान्य था. शॉटसर्किट की संभावना नहीं थी. बावजूद इसके कार्यालय में आग कैसे लगी? भाजपा नेता कल्याण दुबे ने कहा कि तृणमूल ड्रामा कर रही है. क्षेत्र में तृणमूल समर्थक काफी गुस्से में हैं.

पार्टी ने लोगों से जो वादा िकया था उसे पूरा नहीं िकया गया. लोगों की सहानुभूति पाने के िलये तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साजिश के तहत खुद ही पार्टी कार्यालय में आग लगा दी. लेकिन उनका ये षडयंत्र कभी सफल नहीं होगा. नगर निगम चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त मिलेगी. माकपा नेता पंकज राय सरकार ने कहा शहर में कोई भी घटना होती है तो तृणमूल माकपा को ही िनशाना बनाती है. राजनीतिक स्वार्थ के लिये दूसरे को बदनाम करने वालों का नगर िनगम चुनाव में हश्र काफी बुरा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें