दंपती ने ट्रेन के सामने कूद कर की खुदकुशी
कोलकाता : बारासात के 12 नंबर रेल गेट पर एक दंपती ने बुधवार दोपहर ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली. यह घटना दोपहर 12.05 बजे हुई. मृत दंपती के नाम खोखन राय (25) और सुष्मिता राय (22) बताये गये हैं. दोनों अशोकनगर गुमा कालीनगर का रहनेवाले थे. बारासात जीआरपी ने बताया कि दोनों […]
कोलकाता : बारासात के 12 नंबर रेल गेट पर एक दंपती ने बुधवार दोपहर ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली. यह घटना दोपहर 12.05 बजे हुई. मृत दंपती के नाम खोखन राय (25) और सुष्मिता राय (22) बताये गये हैं. दोनों अशोकनगर गुमा कालीनगर का रहनेवाले थे. बारासात जीआरपी ने बताया कि दोनों की दो साल पहले शादी हुई थी.
दोनों की दो माह की कन्या संतान है. रेल पुलिस ने बताया कि दोनों की दोपहर 12 बजे डाउन बनगांव-कैनिंग लोकल की चपेट में आने से मौत हुई है. स्थानीय लोगों ने आर्थिक तंगी के कारण ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी करने की अनुमान जताया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बारासात जीआरपी घटना की जांच कर रही है.