टुकड़ों में महिला का शव मिलने से सनसनी

हावड़ा: लापता महिला का टुकड़ों में शव मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना लिलुआ थाना अंतर्गत बामनगाछी के डी रोड इलाके की है. मृतका का नाम मेनका विश्वास (50) है. उसका सिर दक्षिणोश्वर एक नंबर घाट पर, जबकि शरीर का ऊपरी हिस्सा लिलुआ के भट्टनगर इलाके में मिला है. बदन का निचला हिस्सा व दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2014 8:28 AM

हावड़ा: लापता महिला का टुकड़ों में शव मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना लिलुआ थाना अंतर्गत बामनगाछी के डी रोड इलाके की है. मृतका का नाम मेनका विश्वास (50) है. उसका सिर दक्षिणोश्वर एक नंबर घाट पर, जबकि शरीर का ऊपरी हिस्सा लिलुआ के भट्टनगर इलाके में मिला है. बदन का निचला हिस्सा व दोनों हाथ अभी भी नहीं मिले हैं. पुलिस हत्या का रहस्य मालूम करने में जुटी है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथों कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.

क्या है घटना : बामनगाछी डी रोड स्थित एक मकान में मेनका रहती थी. वह 13 मार्च की शाम को घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी. परिवारवालों के अनुसार गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने जब वे लोग लिलुआ थाना पहुंचे, तो शिकायत नहीं दर्ज की गयी.

दूसरे दिन 14 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज हुई. 18 मार्च की सुबह स्थानीय लोगों ने परिजनों को खबर दी कि लिलुआ के भट्टनगर इलाके में एक तालाब से सिर कटी लाश मिली है. परिजन वहां पहुंचे, लेकिन सिर नहीं होने पर शिनाख्त नहीं कर सके. इसी बीच परिजनों को खबर मिली कि दक्षिणोश्वर घाट पर सिर मिला है. परिजन बरानगर थाना पहुंचे. सिर मेनका का था. मृतका की बड़ी बेटी शुक्ला घोष ने बताया कि दक्षिणोश्वर घाट पर पुलिस को सिर 14 मार्च को ही मिला था. शुक्ला ने बताया कि लापता होने के एक दिन बाद ही मां की हत्या हुई है. मेनका की हत्या इतनी नृशंस तरीके से क्यों की गयी, यह परिजनों को भी समझ नहीं आ रहा है.

घटना की हो रही जांच
पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शरीर के बाकी हिस्सों की तलाश की जा रही है. हत्या के पीछे क्या कारण है, यह बता पाना अभी संभव नहीं है. यह जांच का विषय है.

राशिद मुनीर खान, डीसी (नॉर्थ).

Next Article

Exit mobile version