प्रेमी के साथ रची पति की हत्या की साजिश

हावड़ा: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच दी आैर सुपारी किलर की मदद से पति को गोली मरवा दिया. घायलवस्था में पति को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उसके पैर में गोली लगी है. घटना जयपुर थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर इलाके की है. पुलिस इस घटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 8:18 AM
हावड़ा: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच दी आैर सुपारी किलर की मदद से पति को गोली मरवा दिया. घायलवस्था में पति को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उसके पैर में गोली लगी है. घटना जयपुर थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर इलाके की है. पुलिस इस घटना में पत्नी, प्रेमी व सुपारी किलर सहित तीन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम देवश्री व्यवस्था, राजू प्रमाणिक व मोहम्मद आदिल हैं. आदिल सुपारी किलर है.
क्या है घटना : बागनान थाना अंतर्गत मेल्लाक गांव में गौड़ प्रमाणिक का घर है. सात साल पहले देवश्री के साथ उसकी शादी हुई. दंपती की छह साल की एक बेटी है. छह माह पहले देवश्री जयपुर के रहनेवाले राजू के साथ भाग गयी. पति ने उसे कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी नहीं लौटी. पति के बार-बार घर बुलाने से तंग आकर उसने प्रेमी के संग पति की हत्या की साजिश रची.

मोहम्मद आदिल को बतौर एडवांस 5000 रुपये दिये गये. गुरुवार देर शाम सुनियोजित तरीके से देवश्री ने गौड़ को फोन कर जयपुर के रामचंद्रपुर गांव बुलाया. पति वहां पहुंचा. वहां पहले से प्रेमी राजू व सुपारी किलर मौजूद था. गौड़ को देखते ही आदिल ने उसे गोली मार दी. हालांकि गोली उसके पैर में लगी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस आयी. पुलिस ने पत्नी व प्रेमी को संकराइल के सारेंगा व सुपारी किलर को बक्सरा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version