निवेशक ने कंपनी पर लगाया गबन का आरोप

मोचीपाड़ा थाना में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता : अधिक रिटर्न देने का लालच देकर लोगों से निवेश कराने का बाद कंपनी रुपये लेकर फरार हो गयी. इसकी शिकायत चेतला थाना में दर्ज करायी गयी है. शिकायतकर्ता देवाशीष बसु रखाल दास रोड निवासी है. उसने पुलिस को बताया कि अधिक रिटर्न के प्रलोभन में आकर उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 9:00 AM
मोचीपाड़ा थाना में दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता : अधिक रिटर्न देने का लालच देकर लोगों से निवेश कराने का बाद कंपनी रुपये लेकर फरार हो गयी. इसकी शिकायत चेतला थाना में दर्ज करायी गयी है. शिकायतकर्ता देवाशीष बसु रखाल दास रोड निवासी है.
उसने पुलिस को बताया कि अधिक रिटर्न के प्रलोभन में आकर उसने 2012 से 2015 तक प्रत्येक माह एक हजार रुपये विव्ज्योर गोल्ड लिमिटेड कंपनी में जमा किये. कंपनी के एजेंट कमल स्वर्णकार को रुपये देते था. वह डॉ. सुरेश सरकार रोड स्थित कंपनी की मुख्य शाखा में जमा करता था. देवाशीष का कहना है कि समय पूरा होने पर रुपया वापस नहीं मिला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version