जघन्य: दुष्कर्म के बाद करने लगा ब्लैकमेल 80 लाख रुपये मांगे

कोलकाता. शादी का प्रलोभन देकर एक युवती से वर्षों शारीरिक संबंध बनाने के बाद अंत में आरोपी युवक ने उससे शादी से इनकार कर दिया. पीड़िता द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपी ने उसके पास कुछ जरूरी कागजात व तसवीरें मौजूद होने की बात कह कर उससे 80 लाख रुपये की मांग की. आरोपी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 7:30 AM
कोलकाता. शादी का प्रलोभन देकर एक युवती से वर्षों शारीरिक संबंध बनाने के बाद अंत में आरोपी युवक ने उससे शादी से इनकार कर दिया. पीड़िता द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपी ने उसके पास कुछ जरूरी कागजात व तसवीरें मौजूद होने की बात कह कर उससे 80 लाख रुपये की मांग की. आरोपी के इस ब्लैकमेल से परेशान होकर पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत बेहला थाने में दर्ज करायी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में 30 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि पर्णश्री इलाके के रहनेवाले 35 वर्षीय अजय गुप्ता के साथ उसका परिचय हुआ था. दोनों में दोस्ती होने के बाद उन्होंने यह तय किया कि दोनों विवाह के बंधन में जल्द बंध जायेंगे. इसके बाद पर्णश्री पल्ली के एक अपार्टमेंट में उसे ले जाकर अनगिनत बार उसके साथ दुष्कर्म किया.

लगातार पांच वर्षों के इस संबंध के बाद उसने शादी के लिए उस पर दबाव बनाया तो अजय ने शादी से इनकार कर दिया. शादी से इनकार करने के बाद अजय ने उससे कहा कि कुछ जरूरी कागजात व तसवीरें उसके पास मौजूद हैं, जिससे वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर सकता है. इसे देने के बदले उसे 80 लाख रुपये चाहिये. तब से अजय लगातार उससे रुपये मांगकर उसे परेशान कर रहा है. आरोपी युवक की इस हरकत से परेशान होकर उसने इसकी शिकायत बेहला महिला थाने में दर्ज करायी. शिकायत मिलने के बाद से फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version