दूसरे के नाम पर प्रैक्टिस करनेवाला चिकित्सक गिरफ्तार
कोलकाता/हावड़ा : हावड़ा के बेंटरा थाने की पुलिस ने दूसरे चिकित्सक के नाम पर विभिन्न क्लिनिकों में प्रैक्टिस करनेवाले एक फर्जी डॉक्टर को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार डॉक्टर का नाम शुभेंदु भट्टाचार्य है. वह रामराजातला क्षेत्र के केदारनाथ भट्टाचार्य लेन का रहनेवाला है. आरोप है कि शुभेंदु आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाईजीन एंड […]
कोलकाता/हावड़ा : हावड़ा के बेंटरा थाने की पुलिस ने दूसरे चिकित्सक के नाम पर विभिन्न क्लिनिकों में प्रैक्टिस करनेवाले एक फर्जी डॉक्टर को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार डॉक्टर का नाम शुभेंदु भट्टाचार्य है. वह रामराजातला क्षेत्र के केदारनाथ भट्टाचार्य लेन का रहनेवाला है. आरोप है कि शुभेंदु आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाईजीन एंड पब्लिक हेल्थ एमडी में स्नातक कर रहे अयन भट्टाचार्य के रजिस्ट्रेशन नं. 68474 को व्यवहार में ला रहे थे.
अयन ने बेंटरा थाने में शुभेंदु के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता में एक फर्जी डाक्टर नरेन पाण्डेय की गिरफ्तारी के बाद विगत मंगलवार को शुभेंदु फरार हो गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि शुभेंदु कई नर्सिंगहोम व दवा की दुकानों में बैठा करता था. लोगों का कहना है कि जिस दिन नरेन पाण्डेय की गिरफ्तारी हुई थी उसी दिन शुभेंदु ने कई चेम्बरों से अपने नाम का बोर्ड हटा लिया था.