25 को दो रैलियों में शामिल होंगे राहुल गांधी : अधीर
कोलकाता: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 25 मार्च को उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार और महानगर के शहीद मीनार में आयोजित दो रैलियों को संबोधित करेंगे. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी की सभा में रोड़ा डालने की काफी कोशिश की गयी, […]
कोलकाता: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 25 मार्च को उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार और महानगर के शहीद मीनार में आयोजित दो रैलियों को संबोधित करेंगे. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी की सभा में रोड़ा डालने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन वह 25 मार्च को बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. सभाओं के आयोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
आला कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस बात का जिक्र किया कि शहीद मीनार रक्षा मंत्रलय के तहत है और इसलिए राहुल गांधी की सभा महानगर में लगभग संभव हो पायी है. पहले पार्टी नेताजी इंडोर स्टेडियम में सभा करना चाहती थी, लेकिन बताया गया कि यह पहले ही बुक हो चुका है. उन्होंने आरोप लगाया इसके बाद पार्क सर्कस मैदान में सभा करने की इजाजत मांगी गयी, लेकिन कहा गया कि सरकारी स्थलों को सभा के लिए नहीं दिया जा सकता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी सरकारी स्थलों पर रोजाना राजनीतिक गतिविधियां कर रही हैं, लेकिन किसी अन्य पार्टी को इसकी इजाजत नहीं है. यदि सत्तारुढ़ पार्टी शक्ति का दुरुपयोग कर राहुल गांधी को राज्य में आने से रोकती है तो यह अफसोस की बात है.
उधर, कांग्रेस के इस आरोप को खारिज करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नियंत्रण वाले नगर निगम की ओर से स्पष्ट किया गया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक, राजनीतिक सभाओं के लिए पार्क नहीं दिये जा सकते.