साइबर ठगी के मामले में हरियाणा व दिल्ली से दो शातिर गिरफ्तार

शहर में साइबर धोखाधड़ी के दो मामलों में कोलकाता पुलिस के एंटी बैंकफ्रॉड शाखा की टीम ने जांच शुरू कर दिल्ली एवं हरियाणा से दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम मोहम्मद आबिद (26) और राहुल मिश्रा (25) बताये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:49 PM
an image

कोलकाता.

शहर में साइबर धोखाधड़ी के दो मामलों में कोलकाता पुलिस के एंटी बैंकफ्रॉड शाखा की टीम ने जांच शुरू कर दिल्ली एवं हरियाणा से दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम मोहम्मद आबिद (26) और राहुल मिश्रा (25) बताये गये हैं. इनमें मोहम्मद आबिद को संदीप तुराकिया नामक व्यक्ति से 76 हजार 800 रुपये ठगने के मामले में हरियाणा के नूह से गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय थाने की पुलिस के साथ मिलकर एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरी तरफ पीड़ित मुरलीधर कोलानघाट नामक व्यक्ति से 23 लाख रुपये ठगी करने की घटना के बाद गरियाहाट थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने राहुल मिश्रा (25) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही आरोपियों को गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर दोनों को 15 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस सूत्र बताते हैं कि ऑनलाइन निवेश करने के नाम पर दोनों से मोटी रकम निवेश करायी गयी. इसके बाद निवेश की गयी रकम बढ़ाकर नहीं देने, यहां तक की मूलधन भी नहीं देने के बाद इसकी शिकायत शहर के दो अलग थानों में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version