23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yogi Adityanath : कांग्रेस, कम्युनिस्ट व तृणमूल ने बंगाल को किया लहूलुहान

बीरभूम से भाजपा प्रार्थी देवतनु भट्टाचार्य के समर्थन में सिउड़ी की चुनावी सभा में गरजे, बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के लिए सत्ता-परिवर्तन जरूरी

बीरभूम.

मंगलवार को बीरभूम संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी देवतनु भट्टाचार्य के समर्थन में सिउड़ी में आयोजित चुनावी सभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. सभा के मंच से योगी ने अपने अंदाज में राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और उसकी मुखिया पर हमला बोला. कहा कि देश की आजादी में जिस बंगाल के क्रांतिवीरों ने अहम भूमिका निभायी थी, उसी बंगाल की यह दुर्दशा देख कर आजादी के मतवाले दुखित हैं. बंगाल की पावन भूमि को कांग्रेस, कम्युनिस्टों व तृणमूल कांग्रेस ने लहूलुहान कर दिया है. योगी ने जोर दिया कि विश्व साहित्य और स्वाधीनता आंदोलन में महती योगदान देनेवाले बंगाल के बीरभूम की जनता इस बार परिवर्तन लायेगी. यहां की तानाशाह सरकार को सत्ता से हटा कर फिर सोनार बांग्ला बनाने के वास्ते यहां सत्ता-परिवर्तन जरूरी है. जिस बंगाल ने महान आध्यात्मिक गुरुओं व क्रांतिकारियों को जन्म दिया है, आज उसी बंगाल में सत्तापरस्त भ्रष्टाचारी व माफिया राज कर रहे हैं. यहां की जनता के लहू को चूसा जा रहा है. जिस बंगाल में नवजागरण का शंखनाद किया गया था, आज वहीं रामनवमी पर दंगा होता है. योगी ने आरोप लगाया कि यह सब सत्ता में बैठे लोग करवा रहे हैं. यह कैसी मानसिकता है. जिस धरा पर मां दुर्गा पूजी जाती हैं, उसी पर संदेशखाली में शर्मनाक घटना हुई है और ऐसा करनेवालों को सत्ता का प्रश्रय मिल रहा है, जो बेहद दुभार्ग्यपूर्ण है. विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को बांटने के लिए यह गठजोड़ हुआ है. ऐसे लोगों से सावधान हो जायें, जो देश को जोड़ने नहीं, बांटने में जुटे हैं. बंगाल की स्थिति शोचनीय है. योगी ने कहा कि आज बंगाल के हिंदू खतरे में हैं. यहां तानाशाही सरकार चल रही है. बंगाल में कई ऐसे संगठन सक्रिय हैं, जो देश के लोकतंत्र को तार-तार करना चाहते हैं. बंगाल में घुसपैठियों को खुलेआम शरण देकर अराजकता की स्थिति पैदा की जा रही है. घुसपैठियों को सत्ताधारी पार्टी का वोटबैंक बनाया जा रहा है. इंडिया गठबंधन के घोषणा-पत्र को देख कर ही मंशा जाहिर हो जाती है. योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि केंद्र से बंगाल के गरीबों को जो सहायता भेजी जाती है, वो यहां की गरीब जनता को नहीं मिलती है. उस सहायता को तृणमूल सरकार अपने गुंडों में बांट देती है. योजना मद का पैसा गबन कर लिया जाता है. योग ने जोर दिया कि भाजपा किसी भी स्थिति में भारत का दूसरा विभाजन नहीं होने देगी. धार्मिक आधार पर आरक्षण को हमें हर हाल में रोकना होगा. आरोप लगाया कि सच्चर कमेटी की आड़ में कांग्रेस ने गेम करना चाहा था, लेकिन उसका हमलोगों ने पुरजोर विरोध किया था. योगी ने पूछा कि रामनवमी पर उत्तर प्रदेश में दंगा नहीं होता, लेकिन बंगाल में क्यों भड़काने कोशिश की जाती है. उत्तर प्रदेश में बीते सात वर्षों में एक बार भी दंगा-फसाद नहीं हुआ. अयोध्या में हजारों लोग शोभायात्रा निकालते हैं. कहीं कोई फसाद नही होता. लेकिन बंगाल में दंगा हुआ, शोभायात्रा में बम चला, तोड़फोड़ हुई. कोई बंगाल में जय श्रीराम बोलता है, तो यहां की सरकार उसे जेल में बंद कर देती है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15वीं सदी में बंगाल की धरती पर कृत्तिवास ओझा नामक विद्वान हुए थे, जिन्होंने बांग्ला रामायण लिखी. उसके बाद बंगाल में राम के गुणगान घर-घर में होने लगे थे. घर-घर उनकी उपासना होने लगी थी. बंगाल से चली दुर्गा की उपासना उत्तर प्रदेश में जगह-जगह होती है कोई रोक टोक नहीं. लेकिन ये सरकार राम के नाम पर लोगों को भड़काने का प्रयास कर रही है. यह ठीक नहीं है. बंगाल से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें