हाजीनगर: नैहाटी जूट मिल के पाट घर में लगी भीषण आग
आग में वहां मौजदू जूट बैग, गोडाउन में रखा जूट व मशीनरी जलकर राख हो गये.
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के नैहाटी जूट मिल के पाट घर में बुधवार तड़के भीषण आग लग गयी. पहले पाट घर में आग लगी थी, जिसने देखते ही देखते ड्राइंग, कटाई सहित अन्य बैचिंग के सैकिंग विभाग के कुछ हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया. पहले श्रमिकों ने खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से फैलती गयी, तो दमकल विभाग को खबर दी गयी. खबर मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में वहां मौजदू जूट बैग, गोडाउन में रखा जूट व मशीनरी जलकर राख हो गये. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चला पाया है. आग में लाखों का नुकसान हुआ है. दमकल कर्मियों का अनुमान है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी. सीटू समर्थित बीसीएमयू के नेता जोगिंदर मांझी ने बताया कि मिल के पाट घर में अचानक आग लगी, जिसमें इमल्शन टैंक ब्लास्ट हो गया. आग में मिल को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि वह मिल प्रबंधक से बात करेंगे कि मिल को सुचारू रूप से चलाया जाय ताकि श्रमिकों की जीविका चल सके और कोई भी श्रमिक बेरोजगार नहो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है